Delhi Election 2020: पटपड़गंज में भाजपा उम्मीदवार से पिछड़े मनीष सिसोदिया, गिनती जारी
 NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट उन सीटों में से एक है, जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सुबह आठ बजे मतदान शुरू होते ही तेजी से आप के मनीष सिसोदिया ने बढ़त हासिल की और लगातार कई घंटों तक आगे रहे, लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटपड़गंज के नतीजे चौंकाने वाले हैं। 




चुनाव आयोग के मुताबिक फिलहाल मनीष सिसोदिया करीब 1400 वोटों से पीछे चल रहे हैं। सिसोदिया के खाते में अबतक 13844 वोट हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र नेगी को 15271 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस की हालत बेहद बुरी नजर आ रही है। कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण रावत को अबतक मात्र 510 वोट मिले हैं। 




हालांकि इससे पहले भी एक बार सिसोदिया 78 वोटों से पीछड़ गए थे, लेकिन तुरंत ही दोबारा बढ़त बन गई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा से मनीष सिसोदिया ने करीब 28000 वोटों के अंतर से मानक जीत दर्ज की थी।